नीचे दिए गए वाक्यों में उचित विराम-चिह्न लगाइए-
(क) माँ ने पूछा बच्चों कहाँ जा रहे हो
(ख) घर के बाहर सारा सामान बिखरा पड़ा था
(ग) हाय राम यह क्या हो गया
(घ) रीना सुहेल कविता और शेखर खेल रहे थे
(ड़) सिपाही ने कहा ठहर तुझे अभी मजा़ चखाता हूँ
(क) माँ ने पूछा- “बच्चों! कहाँ जा रहे हो?”
(ख) घर के बाहर सारा सामान बिखरा पड़ा था।
(ग) हाय राम! यह क्या हो गया|
(घ) रीना, सुहेल, कविता और शेखर खेल रहे थे।
(ड़) सिपाही ने कहा- “ठहर! तुझे अभी मजा़ चखाता हूँ।“